Jammu-Kashmir में शहीद हुआ राजस्थान का 19 साल का जवान Nikhil Dayama | वनइंडिया हिंदी

2021-01-30 19

In the encounter between militants and army in Pulwama district, the soldier Nikhil Dayma of Rajasthan's Alwar district was killed on Friday. It is being told that security forces killed three Hizbul Mazahideen militants in an encounter in Mandura of Tral area of ​​Pulwama. Meanwhile, Nikhil Dayma was killed in the shootout.

पुलवामा जिले में आतंकियों और सेना की बीच मुठभेड़ में शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले का जवान निखिल दायमा शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि पुलवामा के त्राल इलाके के मंडूरा में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मजाहिदीन के तीन आतंकियों को मार गिराया था. इसी दौरान गोलीबारी में निखिल दायमा शहीद हो गए. हालांकि लेलहर ककपोरा इलाके में एक और एनकाउंटर जारी है। दो से तीन आतंकियों के अभी भी छिपे होने की आशंका है। सेना का दूसरा एनकाउंटर अभी जारी है।

#JammuKashmir #NikhilDayama #OneindiaHindi

Videos similaires